योजना बनाते छह गिरफ्तार

संवाददाता, हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी कॉलोनी में लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन लुटेरों को दबोचने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से भारी मात्र में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 10:35 PM

संवाददाता, हाजीपुर

नगर थाने की पुलिस ने बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी कॉलोनी में लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन लुटेरों को दबोचने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से भारी मात्र में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी सिक्सर, एक नाइन एमएम की पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, कट्टा, पांच कारतूस, आठ खोखा, पांच मोबाइल के साथ एक आर-15 बाइक बरामद की है.

पकड़े गये अपराधियों में अदलपुर निवासी प्रणव राज तथा सूरज कुमार सिंह, हथसारगंज के मंटू कुमार तथा मुजफ्फपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के माणिकपुर निवासी जय प्रकाश उर्फ चुन्नु शामिल हैं. एसपी ने कहा कि पकड़े गये सभी अपराधियों का जल्द सजा दिलाने के लिए उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल शुरू किया जायेगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी ने कहा कि पिछले दो दिनों से अपराधियों की रेकी की जा रही थी. पुलिस के भय ने सभी अपराधियों ने लूट की योजना स्थगित कर दिया था, लेकिन अगले ही दिन अपराधी फिर से अपराध की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए एकत्रित हुए ही थे कि पुलिस ने सभी को गुप्त सूचना के आधार पर घेर लिया. पुलिस से घिरे देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की एवं भागने लगे.

भागने के क्रम में ही पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि सभी अपराधी नगर के बागदुल्हन मुहल्ले में लूट की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में से एक मंटू कुमार पर नगर थाने के एक अंडा व्यवसायी से छह लाख रुपये लूटने का भी आरोप है हालांकि छापामारी के दौरान कुख्यात धनंजय कुमार उर्फ पंचे, शंभु पासवान, विक्की बैठा, संजय ठाकुर नामक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. एसपी श्री चौधरी ने दावा किया है कि इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में टाउन इंस्पेक्टर केएम गुप्ता, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, हवलदार अशोक कुमार सिंह, एसपी के बॉडीगार्ड धीरज कुमार, सिपाही नागमणि कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version