बिना हंगामे के हुई लूट पर पुलिस हैरान

हाजीपुर. न कोई जबरदस्ती और न ही कोई आर्म्स का भय. और हो गयी एक लाख 18 हजार की लूट. सदर थाना क्षेत्र के रामअशीष चौक ओवर ब्रिज के समीप गुरुवार को एक निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 18 हजार रुपये की लूट की इस घटना से पुलिस हैरत में है. कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 10:38 PM

हाजीपुर. न कोई जबरदस्ती और न ही कोई आर्म्स का भय. और हो गयी एक लाख 18 हजार की लूट. सदर थाना क्षेत्र के रामअशीष चौक ओवर ब्रिज के समीप गुरुवार को एक निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 18 हजार रुपये की लूट की इस घटना से पुलिस हैरत में है. कर्मचारी मनोज कुमार के बयान पर सदर थाने की पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस इस पूरे प्रकरण को ही संदेहास्पद मान रही है. बतौर कर्मचारी वह बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने हाजीपुर आ रहा था. इसी बीच जैसे ही वह रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप पहुंचा मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने उससे रुकने को कहा और बैग मांगा. इस कर्मचारी ने बैग थमा दिया. लूट का पूरा घटना क्रम बस इतना ही है.एसपी वैशाली सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि लूट की यह घटना संदेहास्पद है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version