Advertisement
थानाप्रभारी पर मामला दर्ज
हाजीपुर. पातेपुर थाने के सहवाजपुर पुरैना गांव की एक महिला ने पातेपुर थानाप्रभारी, चौकीदार एवं अन्य लोगों पर दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर मारपीट कर हजारों रुपये के आभूषण छीन लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सहवाजपुर पुरैना गांव निवासी स्व नरेश चौधरी की पत्नी किरण […]
हाजीपुर. पातेपुर थाने के सहवाजपुर पुरैना गांव की एक महिला ने पातेपुर थानाप्रभारी, चौकीदार एवं अन्य लोगों पर दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर मारपीट कर हजारों रुपये के आभूषण छीन लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में सहवाजपुर पुरैना गांव निवासी स्व नरेश चौधरी की पत्नी किरण देवी ने बताया कि सात सितंबर को पातेपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार, चौकीदार संतोष पासवान, आरक्षी शैलेश कुमार दो अन्य आरक्षी के साथ आये और पुत्र मनीष कुमार को खोजने लगे. हमने कहा कि पुत्र काम से बाहर गया है. इस पर थानाप्रभारी ने कहा कि उसे पैसा लेकर थाने पर भेज देना. इस पर मैंने कहा कि हम गरीब आदमी हैं, तो प्रभारी गाली देने लगे. जान बचाने के लिए घर में भाग कर किवाड़ बंद कर लिया तो उसे तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये और पीट दिया. इस दौरान भतीजा विक्की कुमार बचाने आया, तो उसे भी बंदूक से पीट डाला. मामले में थानाप्रभारी सुमन कुमार, चौकीदार संतोष पासवान, आरक्षी शैलेश कुमार समेत दो अन्य को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement