जब्त ट्रक को चालक व मालिक ले भागे

हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना परिसर से जब्त ट्रक को चालक एवं गाड़ी मालिक ले उड़े, और जब्त वाहन की देखरेख कर रहे गृह रक्षक हाथ-पर-हाथ धरे देखते रह गये. थाना में दर्ज प्राथमिकी में गृह रक्षक चंचल कुमार ने बताया कि गत 23 अप्रैल को प्रवर्तन पुलिस अवर निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना परिसर से जब्त ट्रक को चालक एवं गाड़ी मालिक ले उड़े, और जब्त वाहन की देखरेख कर रहे गृह रक्षक हाथ-पर-हाथ धरे देखते रह गये.

थाना में दर्ज प्राथमिकी में गृह रक्षक चंचल कुमार ने बताया कि गत 23 अप्रैल को प्रवर्तन पुलिस अवर निरीक्षक परिवहन विभाग द्वारा ओवर लोडिंग के आरोप में ट्रक को जब्त कर थाने के सामने टॉल प्लाजा के पास महात्मा गांधी सेतु पथ में खड़ा किया गया था, जिसकी देखरेख के लिए दो गृह रक्षक की तैनाती की गयी थी. रात्रि के चार बजे तक गाड़ी वहीं खड़ी थी.

उसके बाद चालक एवं मालिक बगैर जुर्मना का राशि जमा किये ही गाड़ी लेकर फरार हो गये. इस मामले में गृह रक्षक चंचल कुमार के बयान पर ट्रक के चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version