नगर की सूरत संवारने की कवायद तेज

नगर पर्षद ने नगर की सूरत संवारने के लिए कवायद तेज कर दी है. अमृत योजना के तहत एक्शन प्लान बना कर काम शुरू किया जायेगा. नगर पर्षद में नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गयी. शौचालय तथा चापाकल निर्माण के लिए तीन सामुदायिक विकास समितियों को पहली किस्त की दस प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 12:04 AM
नगर पर्षद ने नगर की सूरत संवारने के लिए कवायद तेज कर दी है. अमृत योजना के तहत एक्शन प्लान बना कर काम शुरू किया जायेगा. नगर पर्षद में नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गयी. शौचालय तथा चापाकल निर्माण के लिए तीन सामुदायिक विकास समितियों को पहली किस्त की दस प्रतिशत राशि दी गयी है.
हाजीपुर : नगर की सूरत संवारने के लिए नगर पर्षद ने कमर कस ली है. अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन यानी अमृत योजना के आलोक में एक्शन प्लान बना कर काम शुरू किया जायेगा. नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में पर्षद के बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. साफ-सफाई , नाला एवं फुटपाथ निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, रोशनी, पार्क, जलापूर्ति आदि के कार्यो पर निर्णय लेने के लिए बोर्ड ने सशक्त स्थायी समिति को अधिकृत किया.
बैठक में बिहार भवन उप विधि 2014 के तहत नगर के पुराने एवं नये वर्गीकृत एरिया का अनुमोदन करने की स्वीकृति दी गयी. इसके साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशों के आलोक में 14 वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करने के लिए इस राशि को विभिन्न मदों में बांटने की भी स्वीकृति दी गयी. अमृत योजना की मार्गदर्शिका के अनुसार नगर के विकास के लिए एक्शन प्लान तथा सर्विस लेवल इंप्रूवमेंट प्लान तैयार करने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता सभापति हैदर अली ने की, जबकि संचालन नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीरज कुमार ने किया. बैठक में उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा, पूर्व सभापति रमा निषाद, पूर्व उपसभापति विजय कुमार, पार्षद संजय चौधरी, मो मुसलिम, रामा कांत ठाकुर, ब्रह्मदेव भगत, हेमलता वर्मा आदि उपस्थित थे.
बनेंगे शौचालय : नगर में संवर्धन कार्यक्रम के तहत शौचालय तथा चापाकल निर्माण के लिए तीन सामुदायिक विकास समितियों को पहली किस्त की 10 प्रतिशत राशि दी गयी. स्पर के तहत इस राशि से व्यक्तिगत शौचालय बनाये जाने हैं. पर्षद कार्यालय में वार्ड संख्या-एक, 15, 17 एवं 26 की समितियों को राशि दी गयी.
किसको कितना मिला
– नून गोला संवर्धन सामूहिक विकास समिति वार्ड संख्या- 15 व 17
शौचालय एवं चापाकल की संख्या-45.
प्राक्कलित राशि-आठ लाख 88 हजार 030 रुपये.
पहली किस्त की दी गयी राशि-88 हजार 803 रुपये.
– निषाद टोला संवर्धन सामूहिक विकास समिति, वार्ड संख्या-एक
शौचालय एवं चापाकल की संख्या-76/2
प्राक्कलित राशि-15 लाख 92 हजार 672 रुपये.
दी गयी पहली किस्त-एक लाख 59 हजार 267 रुपये.
– कुशवाहा टोली संवर्धन सामूहिक विकास समिति,वार्ड संख्या-26
शौचालय एवं चापाकल की संख्या-88/2
प्राक्कलित राशि- 18 लाख 73 हजार 480 रुपये.
दी गयी पहली किस्त- एक लाख 87 हजार 348 रुपये.

Next Article

Exit mobile version