लूट के दौरान कंपनी के कर्मी को मारी गोली

महनार : स्थानीय राजकीय पथ संख्या 93 पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनांस कंपनी के एजेंट को गोली मार कर घायल कर लूटने का प्रयास किया. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शाहिजा प्राइवेट फाइनांस कंपनी की महनार शाखा में कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:03 AM
महनार : स्थानीय राजकीय पथ संख्या 93 पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनांस कंपनी के एजेंट को गोली मार कर घायल कर लूटने का प्रयास किया. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शाहिजा प्राइवेट फाइनांस कंपनी की महनार शाखा में कार्यरत एजेंट भानु कुमार उर्फ भोलू मोहीउद्दीन नगर की तरफ से आ रहा था कि इस बीच लाल रंग की एक पल्सर गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हसनपुर पेजा चौक से पीछा करते हुए डॉ पवन कुमार के घर तक पहुंचने पर उस पर चार गोलियां चलायी. एजेंट के परिजनों के अनुसार भोलू को तीन गोलियां लगी हैं. वहीं, घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर डीएसपी रविशंकर पहुंचे और मामले की जांच की.

Next Article

Exit mobile version