दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला

हाजीपुर : पहले तो प्यार का नाटक कर घर से भगा कर मंदिर में शादी रचायी तथा विभिन्न स्थानों पर रखा. बाद में दहेज की मांग कर घर में रखने से इनकार कर दिया. मामला सदर थाने के प्राणपुर बेरई गांव का है. इस गांव के निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्री स्वाति कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

हाजीपुर : पहले तो प्यार का नाटक कर घर से भगा कर मंदिर में शादी रचायी तथा विभिन्न स्थानों पर रखा. बाद में दहेज की मांग कर घर में रखने से इनकार कर दिया. मामला सदर थाने के प्राणपुर बेरई गांव का है.

इस गांव के निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्री स्वाति कुमारी ने एक मामला दर्ज करा कर बताया है कि भगवानपुर थाने के करहटिया निवासी सिंटु कुमार बेरई गांव में अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई किया करता था.

पड़ोस में रहने के कारण वह स्वाति के घर आया-जाया करता था. इस बीच दोनों में प्यार हो गया और तीन फरवरी, 2012 को घर से भगा कर पटना महावीर मंदिर में ले जाकर शादी कर उसे पटना के कंकड़बाग स्थित अपने डेरा पर ले जाकर रखा. एक सप्ताह के बाद वह उसे घर लेकर आ गया तो उसके नाना शीतल सिंह बोले कि लड़की के माता-पिता से बात कर दोनों की विधिवत शादी फरवरी में कर दी जायेगी, लेकिन जैसे सिंटु के माता-पिता को यह जानकारी हुई कि दोनों ने पूर्व में ही शादी कर ली है, तो उन्होंने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर दी.

इतना ही नहीं पति ने अपने दोस्त चंदन के साथ घर पर आये और शादी का फोटो तथा मोबाइल छीन कर अभद्र व्यवहार करते हुए मुझे अपने घर में रखने से इनकार कर दिया.सिंटु कुमार उर्फ रविभूषण, अशोक सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version