सात दिनों में आठ का हुआ अपहरण
हाजीपुर : बीते सात दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिसमें से एक को भी पुलिस न तो बरामद ही कर सकी है और न आरोपितों को गिरफ्तार ही कर सकी है. इस संबंध में सदर थाने के अस्तीपुर गांव निवासी संजय […]
हाजीपुर : बीते सात दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन महिलाओं समेत आठ लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिसमें से एक को भी पुलिस न तो बरामद ही कर सकी है और न आरोपितों को गिरफ्तार ही कर सकी है.
इस संबंध में सदर थाने के अस्तीपुर गांव निवासी संजय कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि गत दिन लालू राय नामक व्यक्ति जमुनी लाल महाविद्यालय में आया और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अमितेश कुमार को कार्यालय से ही बुला कर ले गया और उसे गायब कर दिया.
वैशाली थाने के बेलसर ओपी के पटेढ़ी खुर्द गांव से पड़ोस के ही एक युवक ने काजल कमारी नामक विवाहिता का अपहरण कर लिया. इस संबंध में पटेढ़ी खुर्द निवासी सुरेंद्र सिंह ने अपने पड़ोसी छोटू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
महुआ थाने के जिरवारा गांव निवासी मो कमरूल होदा की पुत्री सुलेहा खातून को उसके पड़ोस के मो रेयाज, नूरजहां खातून समेत छह लोगों ने बुला कर गायब कर दिया. जबकि गंगा ब्रिज थाने के कुआरी चौक स्थित कोंचिंग करने गयी 13 वर्षीया छात्र निशु कुमारी को बिदुपुर थाने के कंचनपुर गांव निवासी गौतम कुमार, मुकेश कुमार ने हत्या की नीयत से अपहरण कर गायब कर दिया.
इस मामले में बिदुपुर थाने के रहिमापुर निवासी लाल बाबू सिंह के बयान पर दो को आरोपित किया गया है. करताहां थाने के कंचनपुर धनुषी गांव निवासी जगेश्वर साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि उनकी 14 वर्षीया पुत्री साधना कुमारी उर्फ शबनम को राम नगर निवासी बालेश्वर साह की पुत्री सुमन कुमारी अपने घर बुला कर ले गयी, जहां से पवन कुमार समेत पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.
महनार थाने के महिंदवारा गांव में किराये के मकान में रह रहे विनोद दास की पत्नी शांति देवी को मकान मालिक युगल किशोर प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार, पत्नी वीणा देवी ने डेढ़ लाख रुपये के साथ अपहरण कर लिया.
जबकि युगल किशोर ने विनोद दास पर अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी थाना के शाहपुर निवासी सिंगेश्वर सिंह की पत्नी सुमित्र देवी ने नालंदा जिले के रहुई थाने के हेमंतपुर निवासी सदन कुमार सिंह समेत तीन पर 15 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
किसी भी मामले में अभी तक पुलिस सफल नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अनेक मामले प्रेम प्रसंग से संबंधित हैं लेकिन फिर भी उनका पता तो चलना ही चाहिए. अन्यथा घटना को अंजाम देने वाले भी इसकी आड़ में अपने मकसद में सफल हो जाते हैं.