14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के निशाने पर स्कूल, दुकान व घर

हाजीपुर : जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गृह, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के भेदन से लोग दहशत में हैं. अज्ञात चोरों के निशाने पर स्कूल, दुकान और घर हैं. जैसे ही मौका मिलता है वे अपने कार्य को अंजाम दे डालते हैं. इसी कड़ी में राजापाकर थाने के रसुलपुर बखरी गांव स्थित सूरज […]

हाजीपुर : जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गृह, व्यावसायिक प्रतिष्ठान के भेदन से लोग दहशत में हैं. अज्ञात चोरों के निशाने पर स्कूल, दुकान और घर हैं. जैसे ही मौका मिलता है वे अपने कार्य को अंजाम दे डालते हैं.

इसी कड़ी में राजापाकर थाने के रसुलपुर बखरी गांव स्थित सूरज पासवान के घर की चहारदीवारी फांद कर अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर बक्सा और अन्य सामान उठा ले गये, जिसमें 50 ग्राम सोना, दो किलो चांदी और 10 हजार नकदी थे.

इस मामले में पीड़ित ने पड़ोस के ही दो लोगों को आरोपित किया. महनार थाने के वासुदेवपुर चंदेल निवासी अवधेश कुमार सिंह के आवास में पेड़ के सहारे छत पर चढ़ कर घर में प्रवेश कर अनेक सामान चोर उठा ले गये, जिनकी कीमत पीड़ित ने लाखों रुपये में दर्ज करायी है. वहीं भगवानपुर थाने के भगवानपुर गांव के राजीव कुमार चौधरी के घर में चोरी का प्रयास कर रहे चोर जब असफल रहे तो उनके ट्रैक्टर से बैटरी ही चुरा ले गये. गोरौल थाने के चैनपुर गांव निवासी संतोष कुमार के घर से अज्ञात चोरों ने आठ मई की रात में काफी सामान की चोरी कर ली.

नगर थाने के मसजिद चौक स्थित सेंट्रल स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर समेत अनेक सामान की चोरी कर ली गयी. इस मामले की प्राथमिकी औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर नौसहन निवासी अजय कुमार ने दर्ज करायी है.

इस प्रकार इन मामलों में भी पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा, जिसके कारण नागरिक उन पर संदेह जता रहे हैं. लोगों का तो यहां तक कहना है कि आखिर यह कैसी पुलिस है, जिनके वेतन पर सरकार लाखों -करोड़ों खर्च तो करती है लेकिन ये एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें