10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

वैशाली: हाजीपुर के बिदुपुर थाना में तैनात दारोगा को शुक्रवार की सुबह निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. केस डायरी में मदद को लेकर दारोगा धनंजय झा ने पीड़िता से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें थाना परिसर स्थित उनके […]

वैशाली: हाजीपुर के बिदुपुर थाना में तैनात दारोगा को शुक्रवार की सुबह निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. केस डायरी में मदद को लेकर दारोगा धनंजय झा ने पीड़िता से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें थाना परिसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम दारोगा से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने निगरानी विभाग में दारोगा के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी विभाग की टीम ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाकर आज सुबह दारोगा धनंजय झा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दारोगा से निगरानी विभाग की टीम पूछताछ करने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें