हाजीपुर में लगेगा कूड़े से बिजली पैदा करनेवाला संयंत्र

हाजीपुर : शहर में अब कचरे से बिजली पैदा की जायेगी. इस बिजली से शहर जगमग होगा. नगर पर्षद ने शहर में कचरे से बिजली पैदा करनेवाले संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है. इस संयंत्र के लगाने पर करोड़ों की लागत आयेगी. नगर पर्षद ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. तीन स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 12:46 AM
हाजीपुर : शहर में अब कचरे से बिजली पैदा की जायेगी. इस बिजली से शहर जगमग होगा. नगर पर्षद ने शहर में कचरे से बिजली पैदा करनेवाले संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है. इस संयंत्र के लगाने पर करोड़ों की लागत आयेगी. नगर पर्षद ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है.
तीन स्थानों पर लगेगी हाइ मास्ट लाइट : शहर के गांधी चौक सहित तीन प्रमुख चौराहों पर नगर पर्षद ने हाइ मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया है. पर्षद के सभापति हैदर अली की अध्यक्षता में संपन्न बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शहर के कुछ वार्डो में प्रत्येक घर से कचरा उठाने एवं उसके लिए पर्याप्त मात्र में सफाई उपकरण खरीदने का निर्णय लिया गया.
क्या है नगर पर्षद का प्रस्ताव : नगर क्षेत्र से रोज निकलने वाले हजारों मन कचरे को एक जगह इकट्ठा कर उससे बिजली पैदा कर शहर को प्रकाशमान बनाने की योजना पर नगर पर्षद पूर्व से विचार कर रही थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी.
बोर्ड ने इसके लिए संयंत्र लगाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. कचरा का ससमय उठाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर से कचरा उठाने के लिए सफाई उपकरण खरीदने का भी निर्णय किया है.
क्या होगा शहर और लोगों को लाभ : पर्षद के इस निर्णय से शहर को अतिरिक्त बिजली मिलने के साथ ही उन हजारों लोगों को, जो पर्षद द्वारा फेंके गये कचरे से उठनेवाली दरुगध से त्रस्त थे, को निजात मिलेगी और बरसात के दिनों में उस कचरे से महामारी फैलने की आशंका भी समाप्त हो जायेगी. एक आकलन के अनुसार नगर पर्षद को शहर को प्रकाशमान करने के लिए जितनी ऊर्जा चाहिए, वह इस संयंत्र से पैदा कर सकती है.
बोर्ड की बैठक में ये थे शामिल : उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीरज कुमार दास, पार्षद संजय चौधरी, अमरीश पटेल, बैद्यनाथ महतो, शिव कुमार, मो अशरफुल, देवेंद्र प्रसाद यादव, सत्य नारायण चौधरी, मनोज कुमार राय, ब्रह्मदेव भगत, भोला भगत, प्रदीप पासवान, जैतुन खातून, सरिता कुमारी, बबिता देवी, इंदिरा देवी, रेखा देवी, कुमारी मनीषा, हेमलता वर्मा, अंजना सिंह, भवानी देवी, पूर्व सभापति रमा निषाद, पूर्व उपसभापति विजय कुमार, रकटी देवी, सुभाष कुमार निराला, अजय कुमार सिंह,जालिम पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version