डंपर-सूमो की टक्कर में एक मरा, दूसरा घायल

गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गोरौल चौक के निकट मंगलवार की अहले सुबह एक डंपर और सूमो विक्टा की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के अनुसार सूमो विक्टा पटना से सीतामढ़ी जा रही थी. इसी दौरान दोनों वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 12:31 AM

गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर गोरौल चौक के निकट मंगलवार की अहले सुबह एक डंपर और सूमो विक्टा की टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना के अनुसार सूमो विक्टा पटना से सीतामढ़ी जा रही थी. इसी दौरान दोनों वाहन ओवर टेक करने के क्रम में आपस में टकरा गये. दुर्घटना की सूचना पर गोरौल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भेजा.
दुर्घटना में सूमो विक्टा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय पुलिस से पूछे जाने पर यह जानकारी नहीं हो सकी है कि जख्मी व्यक्ति की पहचान क्या है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूमो विक्टा पर चालक समेत तीन लोग सवार थे. चालक बाल-बाल बच गया. वहीं डंपरचालक भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version