भूमि विवाद में महिला की हत्या

हाजीपुर.: भूमि विवाद के एक मामले में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रुस्तमपुर पचपैती गांव निवासी राजा राय की 60 वर्षीया पत्नी महादेवी को गांव के ही अवधेश राय एवं प्रमोद राय ने अन्य चार अज्ञात लोगों के सहयोग से पीट-पीट कर तब मार डाला, जब वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 12:37 AM

हाजीपुर.: भूमि विवाद के एक मामले में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रुस्तमपुर पचपैती गांव निवासी राजा राय की 60 वर्षीया पत्नी महादेवी को गांव के ही अवधेश राय एवं प्रमोद राय ने अन्य चार अज्ञात लोगों के सहयोग से पीट-पीट कर तब मार डाला, जब वह अपने खेत की रखवाली कर रही थी. एकाएक सभी लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच कर अवधेश राय एवं प्रमोद राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है. इसके साथ ही स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए निगरानी रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version