14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़े हैं 18 कल-कारखाने

हाजीपुर में रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है. सौ कारखानों में से कई बंद हो चुके हैं. काम की तलाश में यहां के लोग दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. हालांकि यहां भी नये-नये कारखाना को स्थापित किये जाने की शुरुआत हो चुकी है. अगले वर्ष में लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. बताया […]

हाजीपुर में रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है. सौ कारखानों में से कई बंद हो चुके हैं. काम की तलाश में यहां के लोग दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. हालांकि यहां भी नये-नये कारखाना को स्थापित किये जाने की शुरुआत हो चुकी है. अगले वर्ष में लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर कल-कारखाने खोले जाने की योजना बनायी जा रही है.

हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में डेढ़ दर्जन फैक्टरी बंद हो चुकी है. यहां काम करनेवाले सैकड़ों नियोजित लोग बेरोजगारी का दंश ङोल रहे हैं. लगभग दस करोड़ की लागत से स्थापित फैक्टरी कई कारणों से बंद किये गये हैं. इनमें बिहार सरकार की भी कई इकाई बंद चल रही है. बंद पड़ी फैक्टरी में कपड़ा, बिस्कुट, बाल्टी, जरदा, फूड प्रोडक्ट सहित अन्य प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता था. बंद पड़ी 18 फैक्टरियों में 449 लोग कार्यरत थे.अब ये लोग दूसरे कार्य की तलाश में भटक रहे हैं या फिर किसी तरह कष्ट व अभाव की जिंदगी काटने को विवश हैं. इससे इनके परिवार की स्थिति भी काफी गंभीर बनी हुई है. परिवार के सदस्य दो जून की रोटी भी ठीक से नहीं मिल पाती है. हालांकि हाजीपुर में 15 नयी फैक्टरी निर्माणाधीन है. जो बहुत जल्द ही चालू होनेवाला है, जिनमें पांच सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
हाजीपुर के औद्योगिक इलाका में रोजगार के अपार संभावना आनेवाले दिनों में है. यहां अभी भी 70 से ज्यादा कारखाने चालू हैं.आगे भी दर्जनों फैक्टरी खोले जाने का प्लान किया जा रहा है. राकेश कुमार, बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें