समय आने पर विरोधियों को जवाब देंगे युवा : तेज प्रताप
राजद सुप्रीमो के पुत्र ने महुआ में चलाया जनसंपर्क महुआ. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जनसंपर्क करने महुआ पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव का दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. तेज प्रताप ने कई गांवों का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान युवाओं ने श्री […]
राजद सुप्रीमो के पुत्र ने महुआ में चलाया जनसंपर्क
महुआ.
विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जनसंपर्क करने महुआ पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव का दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. तेज प्रताप ने कई गांवों का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.
इस दौरान युवाओं ने श्री यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा महुआ से चुनाव लड़ने पर बधाई भी दी. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री यादव ने कहा कि महुआ की जनता मुङो काफी प्यार दे रही है.
मैं इनके विश्वास पर खरा उतरूंगा. एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि युवाओं में काफी दम है और मैं भी युवा हूं. इन युवाओं की मांग पर मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं.
उनके साथ युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, प्रदेश सचिव अनिल गुप्ता, विधान पार्षद सुबोध राय, जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, शक्ति यादव, रंजीत कुमार उर्फ बीडीओ, सुरेश प्रसाद राय, डॉ मो हुसैन, मुकेश कुमार यादव, वरिष्ठ नेता कामेश्वर राय, प्रदीप यादव, मो सद्दाम, राजीव कुमार यादव थे.
वहीं, एक जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा. मो सादिक के साथ अन्य ने बताया कि पटना आवास पर मिलने के दौरान उन्हें अपमानित किया गया था.