केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत
हाजीपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई युवा संभाग के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का स्वागत किया. प्रदेश महामंत्री समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामाशीष चौक स्थित गोलंबर के निकट आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. श्री प्रसाद पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री […]
हाजीपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई युवा संभाग के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का स्वागत किया. प्रदेश महामंत्री समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामाशीष चौक स्थित गोलंबर के निकट आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया.
श्री प्रसाद पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने समाज के युवाओं को राजनीतिक जागरूकता एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. सदस्यों के आग्रह पर युवाओं के कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया. स्वागत करनेवालों में अधिवक्ता राज कुमार दिवाकर, विजय अतुल शक्ति, उपेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, कुमार मुकेश श्रीवास्तव, रमण वर्मा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, छोटू राजीव श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल हैं.