केस दर्ज करने के विरोध में टेंपोचालकों ने की हड़ताल

हाजीपुर : सड़क पर टेंपो खड़ा कर पैसेंजर बैठाने का विरोध करने पर हुई मारपीट के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का विरोध करते हुए हाजीपुर से सोनपुर के बीच चलनेवाले टेंपो चालकों ने हड़ताल कर दी है. बुधवार को हड़ताल के कारण इस मार्ग पर कम टेंपो चले और लोगों को परेशानी का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:08 AM

हाजीपुर : सड़क पर टेंपो खड़ा कर पैसेंजर बैठाने का विरोध करने पर हुई मारपीट के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का विरोध करते हुए हाजीपुर से सोनपुर के बीच चलनेवाले टेंपो चालकों ने हड़ताल कर दी है. बुधवार को हड़ताल के कारण इस मार्ग पर कम टेंपो चले और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

विदित हो कि स्टैंड के कर्मचारी राज कुमार राय ने जब सड़क पर गाड़ी लगा कर पैसेंजर बैठाने का विरोध किया था, तब चुन्नु कुमार समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर श्री राय का सिर फोड़ दिया था. तब लोगों ने चुन्नु को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

शहरी क्षेत्र के ऑटो की होगी जांच : शहरी क्षेत्र में नाबालिग बच्चों द्वारा धड़ल्ले से ऑटो चलाये जाने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील ने जिला परिवहन पदाधिकारी को अभियान चला कर ऑटो के कागजात एवं चालक अनुज्ञप्ति की जांच का आदेश दिया है.
परिवहन पदाधिकारी को कहा गया है कि प्रत्येक दिन की जांच का प्रतिवेदन संध्या छह बजे समर्पित करें.

Next Article

Exit mobile version