रोक के बावजूद एनएच पर चल रही बालू मंडी

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से लेकर भगवानपुर अड्डा चौक तक सड़क पर ही अवैध रूप से बालू से भरे ट्रकों को खड़ा कर बालू मंडी बनाये जाने के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित आधा दर्जन आलाधिकारियों ने लगभग चार दर्जन से अधिक ट्रकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:09 AM

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से लेकर भगवानपुर अड्डा चौक तक सड़क पर ही अवैध रूप से बालू से भरे ट्रकों को खड़ा कर बालू मंडी बनाये जाने के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित आधा दर्जन आलाधिकारियों ने लगभग चार दर्जन से अधिक ट्रकों को जब्त किया तथा लाखों रुपये जुर्माना वसूल किया. एक सप्ताह पूर्व भी जिलाधिकारी के मुजफ्फरपुर जाने के दौरान सड़क पर ही चालकों द्वारा ट्रक लगाये जाने के कारण इनकी भी गाड़ी उक्त स्थल पर जाम में फंस गयी थी,

उस दिन भी अवैध रूप से संचालित हो रही बालू मंडी और सड़क पर से बालू लदे ट्रकों को हटाने का निर्देश स्थानीय बीडीओ को दिया गया था, उस दिन भी दर्जनों गाड़ियों को जब्त कर लगभग चार लाख रुपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया था. लेकिन दूसरे ही दिन फिर सैकड़ों की संख्या में सड़क पर ट्रक खड़े कर दिये गये.

गुरुवार को फिर जिलाधिकारी वैशाली के चेहराकलां जाने के दौरान ट्रकों को खड़े देख सूचना अनुमंडलाधिकारी सदर को देकर ट्रकों को जब्त करने व सड़क खाली कराने का आदेश दिया. अनुमंडलाधिकारी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी वरुण मिश्र, खनन पदाधिकारी लक्ष्मण राय, एमवीआइ, बीडीओ,तथा भगवानपुर और सराय थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर 49 ओवर लोडेड छह चक्के वाले तथा दस चक्के वाले दो ट्रकों को जब्त किया. जिसमें 38 ट्रकों को मौके पर ही एक एक लाख 39 हजार पांच सौ रुपये की जुर्माना की राशि वसूल की गयी तथा 18 चक्का के छह ट्रकों वाले तथा दो दस चक्के वाली बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त कर भगवानपुर थाने के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version