Advertisement
कुशवाहा समाज ने मांगा जिले से विस चुनाव में अपनी सीट
हाजीपुर : वैशाली जिला कुशवाहा संघ द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसन्न विधान सभा चुनाव पर परिचर्चा की गयी. कुशवाहा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव तथा जिला प्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आरपी रत्नाकर एवं संचालन महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा ने किया. परिचर्चा के दौरान लोगों […]
हाजीपुर : वैशाली जिला कुशवाहा संघ द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसन्न विधान सभा चुनाव पर परिचर्चा की गयी. कुशवाहा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव तथा जिला प्रतिनिधि शामिल हुए.
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आरपी रत्नाकर एवं संचालन महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा ने किया. परिचर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि प्रदेश में कुशवाहा समाज की जनसंख्या 12 फीसदी है और वैशाली जिले में कुशवाहा मतदाताओं को कुल संख्या तीन लाख से ऊपर है. जननायक कपरूरी ठाकुर ने सामाजिक समीकरण के तहत जंदाहा विधान सभा क्षेत्र से कुशवाहा समाज को उम्मीदवार बनाने का काम किया था.
वक्ताओं ने कहा कि विगत कुछ वर्षो से उस सामाजिक समीकरण के ताने-बाने को तोड़ कर कुछ सामंतवादी राजनीतिक दल के लोगों ने इस समाज को हाशिये पर ला दिया है.
पूर्व की केंद्र सरकार ने साजिश के तहत बिहार के 30 कुशवाहा बहुल क्षेत्र को आरक्षित कर दिया, ताकि वे चुनाव लड़ने से वंचित हो जाये. वर्तमान समय में सभी दलों ने कुशवाहा समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.
बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने सभी दलों से कुशवाहा समाज से उम्मीदवार बनाने की मांग की और कहा कि अन्यथा कुशवाहा समाज अपने हक के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. वक्ताओं ने समाज के लोगों से राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, डॉ प्रेमचंद कुशवाहा, डॉ रवींद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र कुमार बनफूल, योगेंद्र प्रसाद दिनकर, गीता कुशवाहा, करुणा वर्मा, अभियंता मनोज कुमार, राजवंशी प्रसाद, शिव प्रसाद सिंह, छट्ठू प्रसाद सिंह, चंद्र भूषण सिंह सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement