बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी
देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के धर्मपुर रामराय गांव के सत्य नारायण राय ने अपनी 17 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी के अपहरण कर गायब कर देने के आरोप में ग्रामीण विजय राय एवं उसके पिता मगन राय पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को रात्रि मेरी पुत्री घर पर नहीं […]
देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के धर्मपुर रामराय गांव के सत्य नारायण राय ने अपनी 17 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी के अपहरण कर गायब कर देने के आरोप में ग्रामीण विजय राय एवं उसके पिता मगन राय पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को रात्रि मेरी पुत्री घर पर नहीं थी. जब काफी खोजबीन की, तो पता चला कि ग्रामीण विजय राय अपने पिता के सहयोग से गलत नीयत से मेरी बेटी का अपहरण कर तेजपुर भाग गया है.