लालू बोले, अच्छे दिन में गरीबों की थाली से गायब हो गयी प्याज व दाल

हाजीपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को बढ़ती मंहगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है. राजद प्रमुख ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद गरीबों की थाली से प्याज व दाल दोनों गायब हो गया है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 11:34 AM

हाजीपुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को बढ़ती मंहगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है. राजद प्रमुख ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद गरीबों की थाली से प्याज व दाल दोनों गायब हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश और हम साथ हुए है भाजपा नेताओं का पेट फूलने लगा है.

भगवानपुर जीए हाईस्कूल मैदान में सभा को संबोधित करने के दौरान राजद प्रमुख ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. लालू ने कहा कि प्याज की कीमत आसमान छू रहा है. इस वजह से प्याज खरीदना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को अच्छे दिन का वादा किया गया था. लेकिन आज अच्छे दिन में भी लोगों ने प्याज खरीदना बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा कि प्याज के साथ-साथ दाल का भाव भी आसमान छू रहा है. जिस कारण लोगों की थाली से प्याज और दाल दोनों गायब हो गया है. लालू प्रसाद ने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि लोगों से वादा किया गया था कि विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रु पये दिये जायेंगे, यह वादा जुमला साबित हुआ.

इस दौरान अपने खास अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद ने लोगों को खूब हंसाया, उन्होंने कहा कि जब से हम और नीतीश मिले हैं, तभी से भाजपा का पेट फूल रहा है. उन्होंने लोगों से 30 अगस्त को पटना में होने वाली रैली में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि बिहार से भाजपा को भगाना है. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version