अवैध हथियारों के साथ पकड़ाया कुख्यात लुटेरा

लालगंज/पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-मदरना मुख्य मार्ग के विशुनपुर चक स्थित मसजिद के पास गत रात दुकानदार नीरज कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने बैग लूटने का प्रयास किया. इस बीच शोर मचाने पर दो अपराधी दौड़ कर रामपुर नहर की ओर भाग गये. जबकि एक अपराधी अपनी बाइक से भागने लगा. भाग रहे एक अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 7:11 AM
लालगंज/पटेढ़ी बेलसर : लालगंज-मदरना मुख्य मार्ग के विशुनपुर चक स्थित मसजिद के पास गत रात दुकानदार नीरज कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने बैग लूटने का प्रयास किया. इस बीच शोर मचाने पर दो अपराधी दौड़ कर रामपुर नहर की ओर भाग गये. जबकि एक अपराधी अपनी बाइक से भागने लगा.
भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने बाइक से पीछा कर शिव नगर गांव के पास पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. बाद में पकड़ाये युवक को लोगों ने बेलसर ओपी पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने पकड़ाये युवक के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, एक मोबाइल सेट एवं 16 सिम बरामद किये हैं. पकड़ा गया युवक मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला का पुत्र मुकुल शुक्ला बताया गया है. पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है.
मालूम हो कि विशुनपुर चक मसजिद के पास ही दुकानदार नंद किशोर साह से करीब दो लाख रुपये के गहने एवं रुपये लूटे लिये गये थे. वहीं दूसरी ओर इसी स्थान के पास मदरना बैंक शाखा से रुपये निकाल कर जा रहे एक शिक्षक से 40 हजार रुपये लूट लिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version