सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

संवाददाता : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक से भगवानपुर रेलवे स्टेशन जानेवाली सड़क पर ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत युवक लालगंज थाना क्षेत्र के कमलापुरा गांव निवासी रोजिद आलम का पुत्र 14 वर्षीय अली राजा है. घटना उस वक्त हुई जब अली राजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 2:57 AM

संवाददाता : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक से भगवानपुर रेलवे स्टेशन जानेवाली सड़क पर ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

मृत युवक लालगंज थाना क्षेत्र के कमलापुरा गांव निवासी रोजिद आलम का पुत्र 14 वर्षीय अली राजा है. घटना उस वक्त हुई जब अली राजा भगवानपुर बाजार में कपड़ा खरीदने आया था और साइकिल से वापस जा रहा था.

भगवानपुर अड्डा चौक से रेलवे स्टेशन जानेवाली सड़क की दोनों तरफ संवेदक द्वारा मिट्टी की भरायी की गयी है, जिस पर हल्की बारिश में ही कीचड़ के साथ सड़क पर फिसलन जैसी स्थित बन गयी है.राजा की साइकिल का चक्का फिसल गया और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के चक्का के नीचे जा दबा, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया. घटना के कुछ समय बाद ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के साथ आसपास के लोगों ने भगवानपुर अड्डा चौक के समीप एनएच 77 को भी टायर जला कर कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया. स्थानीय बीडीओ और भगवानपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर यातायात को सुचारु कराया.

घटना बुधवार को दस बजे के आसपास घटी, किंतु काफी मशक्कत से भगवानपुर पुलिस ने दो बजे शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बीडीओ भगवानपुर द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मौके पर 20 हजार रुपये दिये गये. मृतक अली राजा भगवानपुर अड्डा चौक के समीप एक टायर दुकान पर पंक्चर बनाने का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version