टेंडर के बाद भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीण परेशान
महुआ : पूर्व सांसद स्व राम सुंदर दास द्वारा की गयी घोषणा के बावजूद भी चकमजाहिद गांव के ग्रामीण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया, जिस कारण लोगों में तरह-तरह चर्चा जारी है. मालूम हो कि सांसद स्व दास ने तीन वर्ष पूर्व अपने कार्यकाल के दौरान चकमजाहिद चौक से निकल कर यादव टोला में […]
महुआ : पूर्व सांसद स्व राम सुंदर दास द्वारा की गयी घोषणा के बावजूद भी चकमजाहिद गांव के ग्रामीण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया, जिस कारण लोगों में तरह-तरह चर्चा जारी है.
मालूम हो कि सांसद स्व दास ने तीन वर्ष पूर्व अपने कार्यकाल के दौरान चकमजाहिद चौक से निकल कर यादव टोला में जानेवाली ईंट सोलिंग सड़क का पक्कीकरण कराने को लेकर तकरीबन 67 लाख रुपये सांसद मद से देने की घोषणा की थी, जिसका टेंडर भी कराया गया था.
लेकिन सांसद की मृत्यु होने के बाद उक्त घोषणा को वर्तमान सांसद द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे आज भी उक्त ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया.