मोमबत्ती जला लिया मतदान का संकल्प

संवाददाता : हाजीपुर मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बुधवार की शाम स्थानीय गांधी चौक पर जलती हुई मोमबत्ती के साथ हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर कर आम लोगों ने 28 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया. अभियान का शुभारंभ डीएम रचना पाटिल ने मोमबत्ती जला कर किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 3:00 AM

संवाददाता : हाजीपुर मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बुधवार की शाम स्थानीय गांधी चौक पर जलती हुई मोमबत्ती के साथ हस्ताक्षर पट्टिका पर हस्ताक्षर कर आम लोगों ने 28 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया.

अभियान का शुभारंभ डीएम रचना पाटिल ने मोमबत्ती जला कर किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि 28 अक्तूबर को अपने सभी कामों को छोड़ कर मतदान अवश्य करें.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है, ताकि मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने वोट का प्रयोग कर योग्य उम्मीदवार को चुन सकें. विधिक सहायता सह सुलह केंद्र के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला ने मतदाताओं को बताया वोट का अधिकार हरेक भारतीय मतदाता को है कि अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करें. कार्यक्रम का संचालन स्व कन्हाई शुक्ला सामजिक सेवा संस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने किया.

कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव राकेश रंजन, आइएमए के अध्यक्ष डाॅ मधुसूदन सिंह, नगर पर्षद सभापति हैदर अली, पूर्व एडीजे एस अख्तरुद्दीन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, ब्रज किशोर प्रसाद, विभा कुमारी, मनोज कुमार प्रसाद, सारिका कुमारी, शोभा कुमारी, मनीष शुक्ला, मुखिया विजया लक्ष्मी शुक्ला, भाष्कर झा, अरविंद कुमार, राज कुमार, रवि रंजन कुमार समेत अन्य ने लोगों से अपने मतों का प्रयोग अवश्य करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version