संवाददाता : महनार थाने के लावापुर गांव में करीब चार माह पूर्व हुई इंदु देवी नामक विधवा की गोली मार कर हत्या के मामले में अब तक की पुलिस जांच में अवैध प्रेम संबंध के कारण ही उसकी हत्या का खुलासा किया गया है.
पुलिस ने इस हत्याकांड के अनुसंधान में दो लोगों को चिह्नित भी किया है और उसे पकड़ लेने का दावा भी कर रही है, लेकिन मामला अब तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंच सका है. परदा उठना अभी बाकी है.
क्या है हत्या का घटनाक्रम : महनार थाने के लावापुर गांव में गत एक जून की रात एक विधवा महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. दूसरे दिन सुबह में गांव के लोगों ने महिला के शव को लावापुर चौर में फेंका हुआ पाया था. शव की पहचान लावापुर निवासी स्व सुरेश सिंह की पत्नी 40 वर्षीया इंदु देवी के रूप में हुई थी.
बेटी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी : महिला की हत्या के संबंध में विधवा की पुत्री 15 वर्षीया राधा कुमारी के बयान पर महनार थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. राधा ने पुलिस को बताया था कि रात के लगभग 11 बजे उसकी मां के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. फोन पर बात करने के बाद उसकी मां पेट दर्द की बात कह कर बाहर निकली थी.
इसके थोड़ी देर बाद मोटर साइकिल से दो लोग उसके घर पहुंचे थे और उसकी मां को बुला कर ले गये. सुबह में इंदु दवी की लाश लावापुर चौर में मिली. प्राथमिकी में महिला की बेटी ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसकी मां अक्सर रात्रि में घर से बाहर रहती थी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
महिला हत्याकांड की जांच के दौरान दो लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हत्या का कारण अवैध संबंध ही सामने आया है. अनुसंधान कार्य पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, महनार