महुआ :थाना क्षेत्र के विशनपुर मधौल गांव में खुराकी के पैसे की मांग करने पर वाहन मालिक समेत अन्य लोगों ने चालक का पैर-हाथ बांध बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
इस संबंध में पीड़ित चालाक ने एक लिखित आवेदन थाने को देकर चार लोगों को आरोपित किया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र पप्पू कुमार गांव के ही किशुन राय की बोलेरो गाड़ी चलाता था,
जिसे चार-पांच माह से वेतन के साथ खुराकी भी नहीं दी गयी. बीते दिन भाड़ा के दौरान चालक ने खुराकी का पैसा काट लिया,जिससे आक्रोशित वाहन मालिक के साथ अन्य चार ने चालक की पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.