ट्रांसफॉरमर नहीं, तो वोट नहीं का लगाया बैनर

महुआ : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए वोट बहिष्कार का बैनर लगा कर विरोध करना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि आजादी के 68 साल बाद भी महुआ सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल के साथ अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधा से वंचित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 2:55 AM

महुआ : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए वोट बहिष्कार का बैनर लगा कर विरोध करना शुरू कर दिया है.

मालूम हो कि आजादी के 68 साल बाद भी महुआ सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल के साथ अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधा से वंचित है. लोग अपनी समस्या के समाधान को लेकर वोट बहिष्कार कर अपना आक्रोश जता रहे हैं.

शनिवार की शाम क्षेत्र के कुशहर खास गांव में ग्रामीणों द्वारा एक बैनर लगा विरोध करना शुरू कर दिया गया है. उक्त बैनर पर लिखा है कि ट्रांसफॉर्मर नहीं तो वोट नहीं. वहीं गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के साथ अन्य गांवों मेें रोड नहीं तो वोट नहीं की रणनीति बना वोट बहिष्कार करने का मन बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version