सीएम कौन, संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा : राधा मोहन

हाजीपुर : भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने यहां एक होटल में प्रेस से बात करते हुए यह बात कही. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है और चार अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:37 AM

हाजीपुर : भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कौन होगा इसका निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने यहां एक होटल में प्रेस से बात करते हुए यह बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है और चार अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित भाजपा अध्यक्ष अमित साह की सभा में इस जिले के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश जातीय हथकंडा अपना रहे हैं, जो इस चुनाव में नहीं चलेगा. पिछड़े की परिभाषा लालू और उनका परिवार नहीं है.

प्रचार अभियान के दौरान राजद नेत्री द्वारा यह आरोप लगाये जाने पर कि चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता, तब पक्षपात होता. लालगंज, राघोपुर, महुआ आदि विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के असंतुष्टों की गतिविधि के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता नाराज नहीं है. हाजीपुर के लिए अब तक प्रत्याशी की घोषणा न किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हाजीपुर समेत तीन क्षेत्रों के लिए शीघ्र ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version