कृषि कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति
लालगंज : प्रखंड कृषि कर्मियों को कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कृषि कार्यों से जुड़े किसान सलाहकार राजेश कुमार, श्रीराम, सुधीर कुमार, अजय सिंह, पवन कुमार, कुमारी शिक्षानंद आदि ने बताया कि हम लोगों का मानदेय मार्च से अब तक बकाया है. इन परिस्थितियों […]
लालगंज : प्रखंड कृषि कर्मियों को कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कृषि कार्यों से जुड़े किसान सलाहकार राजेश कुमार, श्रीराम, सुधीर कुमार, अजय सिंह, पवन कुमार, कुमारी शिक्षानंद आदि ने बताया कि हम लोगों का मानदेय मार्च से अब तक बकाया है.
इन परिस्थितियों में हमारे परिवार के समक्ष दाने के लाले पड़ गये हैं. दुकानदार उधार देने से आना-कानी कर रहे हैं, उनका लगातार तकादा जारी है. वैसे में हमारी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
वहीं कृषि समन्वयक दीपक कुमार, श्रीभगवान, सुबोध कुमार आदि ने आर्थिक तंगी का रोना रोते हुए बताया कि हमलोगों का भी माह अप्रैल से मानदेय बकाया है.
लोगों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र मानदेय का भुगतान कराने की मांग की. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम नरेश राय ने कहा कि हमारी ओर से सभी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. इन लोगों का एलौटमेंट नहीं आया है. आते मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.