28 लाख रुपये के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव में एक घर पर छापेमारी कर सदर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके घर से नकद 27 लाख 81 हजार रुपये बरामद किये. अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर देवरिया गांव में एक घर पर छापेमारी कर सदर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके घर से नकद 27 लाख 81 हजार रुपये बरामद किये.
अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ राशिद जमाल के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दौलतपुर देवरिया गांव के जगरनाथ चौधरी के पुत्र श्यामलाल चौधरी के मकान पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 600 ग्राम गांजे के अलावा 27.81 लाख रुपये नकद, एक रुपये और दो रुपये के सिक्काें से भरा एक झोला भी बरामद किया तथा श्याम लाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये रुपये की जांच आयकर विभाग के अधिकारी डीएन मिश्रा और दंडाधिकारी राजीव दत्त वर्मा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गांजा तस्कर गिरोह के कई सदस्य पुलिस की गिरफ्त में होंगे.