ग्रामीणों ने देसरी व बिदुपुर थानों की पुलिस पर लगाया आरोप
Advertisement
ग्रामीणों ने थाने के खिलाफ डीएम से की शिकायत
ग्रामीणों ने देसरी व बिदुपुर थानों की पुलिस पर लगाया आरोप पुलिस रात में गांव की लड़की को गिरफ्तार कर ले जाती है और मारपीट कर सुबह छोड़ देती है पुलिस की करतूत से भी अब डरने लगे हैं ग्रामीण बेखौफ होकर घूमते रहते हैं अपराधी, नहीं होती कार्रवाई बिदुपुर : गैंगरेप के लिए सुर्खियाें […]
पुलिस रात में गांव की लड़की को गिरफ्तार कर ले जाती है और मारपीट कर सुबह छोड़ देती है
पुलिस की करतूत से भी अब डरने लगे हैं ग्रामीण
बेखौफ होकर घूमते रहते हैं अपराधी, नहीं होती कार्रवाई
बिदुपुर : गैंगरेप के लिए सुर्खियाें में रहे खजवती गांव के ग्रामीण एक बार फिर दहशत भरे माहौल में जीने को विवश हैं. यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने बिदुपुर पुलिस एवं देसरी पुलिस के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ब्रह्मदेव राय, जगदीश राय, शत्रुध्न राय, मुंद्रिका राय आदि ग्रामीणों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि गैंगरेप एवं हत्याकांड के अभियुक्त दिनदहाड़े बेखौफ होकर घूम रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.
लोगों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों के इशारे पर गांव की भोली-भाली जनता के घर में घूस कर बेवजह तंग-तबाह कर रही है. बीए में पढ़नेवाली छात्राओं को बेवजह थाने पर लाकर उसके साथ मारपीट की जाती है और सुबह थाने से छोड़ दिया जाता है.
साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विशनपुर ईजरा तथा खजवत्ती गांव के शरीफ लोगों के घर पर रात्रि में पुलिस छापेमारी कर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करती है, जबकि हत्याकांड के अभियुक्त लालबाबू राय पुलिस के साथ में दिन-रात घूम रहा है. अभियुक्तों से लोगों को जान का खतरा है. विदित हो कि गत 22 सितंबर, 2013 को गैंगरेप जैसे जधन्य अपराध के दो वर्ष बीतने के बाद भी अब तक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement