बस से पकड़ा गया जहानाबाद का कुख्यात पंकज शर्मा

हाजीपुर : बुधवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के निकट स्थित टॉल प्लाजा के निकट एक बस से पुलिस द्वारा पकड़ा गया अपराधी जहानाबाद जिले का कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा है. अपर पुलिस अधीक्षक राशिद जमाल ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि बुधवार की शाम एसटीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 2:07 AM

हाजीपुर : बुधवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के निकट स्थित टॉल प्लाजा के निकट एक बस से पुलिस द्वारा पकड़ा गया अपराधी जहानाबाद जिले का कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा है.

अपर पुलिस अधीक्षक राशिद जमाल ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि बुधवार की शाम एसटीएफ एवं सराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना से मुजफ्फरपुर जा रही एक बस से बड़ी संख्या में कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम पंकज शर्मा बताया है.

वह जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, कार्बाइन की 50 गोलियां, एसएलआर की दो सौ गोलियां, 44 चार्जर एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि 9 एमएम पिस्टल प्रतिबंधित है और यह लूटी गयी है,

जो किसी पुलिसकर्मी की हो सकती है. पकड़ा गया अपराधी पिछले दिनों किसी मामले में रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो हाल ही में जेल से छूटा था. अपराधी के मोबाइल से पुलिस को बहुत सारी जानकारी मिली हैं और उसके आधार पर छापेमारी हो रही है, लेकिन शायद अपराधियों को पहले ही छापेमारी की भनक लग गयी, इसलिए कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

Next Article

Exit mobile version