हाजीपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतियां धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयीं.
इस अवसर पर अनेक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर दोनों विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा, प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. सोनपुर रेल मंडल में भारत स्काउट और गाइड के सदस्यों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
सभा में गाइड कमिश्नर नीतू नवगीत और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार सहित अनेक लोग शामिल हुए. प्रार्थना सभा के बाद गाइड कमिश्नर नीतू सिंह ने कहा कि गांधी सत्य और अहिंसा के प्रतिनिधि रहे हैं. उन्होंने शास्त्री जी को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि अब देश के जवान सीमा पर लड़ रहे थे, जय जवान जय किसान का नारा देकर एक दिन भूखा रहना शुरू कर दिया था.
ताकि जवानों को खाद्यान्न की कमी न हो. कार्यक्रम में रूपा कुमारी, सीमा, लाल बहादुर, संतोष, मनीष, सुमित सिंह, विकास आदि ने सक्रिय सहयोग दिया. बागदुल्हन स्थित माधुरी सदन में आदर्श नागरिक सेवा समिति द्वारा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता इ रामदास राय मधुकर ने की. गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने कहा कि बापू व्यक्ति नहीं विचार थे. अध्यक्षता करते हुए श्री मधुकर ने कहा कि गांधी जी ने आजादी दी, तो लाल बहादुर शास्त्री ने आजादी की रक्षा का आदर्श प्रस्तुत किया था. कार्यक्रम में विश्वनाथ राय, डॉ अरविंद भारती, डॉ एसके सज्जन, श्याम बिहारी सिंह, नवीन कुमार चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये.
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोरचा द्वारा आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रदीप नारायण ने किश, जबकि अध्यक्षता कैलाश प्रसाद सिन्हा, संचालन डॉ ब्रजभूषण राय ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गांधी जी के तसवीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ द्वारा धूमधाम से गांधी जयंती मनायी गयी. जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुमार प्रिंस ने की.