25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1945 से होती है राजेंद्र चौक पर दुर्गापुजा

हाजीपुर : नगर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक स्थित श्री यंत्र मंदिर परिसर में जन जागरण पूजा समिति भव्य पूजा की तैयारी में जुटी है. यह पूजा स्थल 70 वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. 1945 में नित्य नारायण सिंह और साथियों ने पूजा का शुभारंभ किया था. वर्तमान समिति […]

हाजीपुर : नगर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक स्थित श्री यंत्र मंदिर परिसर में जन जागरण पूजा समिति भव्य पूजा की तैयारी में जुटी है. यह पूजा स्थल 70 वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है.

1945 में नित्य नारायण सिंह और साथियों ने पूजा का शुभारंभ किया था. वर्तमान समिति में नगर पर्षद के उपाध्यक्ष व समाज सेवी निकेत कुमार सिन्हा उर्फ डब्लू समिति के अध्यक्ष हैं.

भव्यता के लिए है प्रसिद्ध : पूजा स्थल अपनी भव्यता के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है. दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अनिल एंड कंपनी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

क्या है विशेष आकर्षण : पूजन व संध्या आरती के लिए कोलकता से ढाक बजाने वालों को बुलाया गया है. माता की 15 फुट ऊंची मूर्ति लोगों को आकर्षित करेगी.

महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को दर्शन की अलग व्यवस्था होगी. अब तक यहां दक्षिणेश्वर काली मंदिर, अक्षरधाम, मेहराजगढ़ का किला और थाइ बौद्ध मंदिर के स्वरूप का पंडाल का निर्माण किया जा चुका है. इस बार भी पंडाल को आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : पूजा एवं दर्शन के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इसके लिए अध्यक्ष निकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समिति सदस्यों की बैठक की गयी,

जिसमें राजेश सक्सेना, विवेक कुमार विंदा सिंह, राजा सिंह, सीता राम साह, कैफ अहमद, आजाद शेखर सिंह सहित अनेक लोग शामिल हुए. 50 की संख्या में सुरक्षा दस्ते तैनात की जायेगी,

सुरक्षा के सभी मानकों का निर्धारण किया जायेगा, चोर-उचक्कों पर विशेष नजर होगी, आपात स्थिति के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग से समिति संपर्क में होगी, पूजा पंडाल एवं आस पास श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसकी जिम्मेवारी सुरक्षा दस्ता की होगी.

क्या कहते हैं अध्यक्ष

यहां से जिले भर के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है. बैठक कर सुरक्षा एवं अन्य चीजों का निर्धारण कर लिया गया है. किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. पूजा को भव्य स्वरूप प्रदान करने की तैयारी की गयी है. कोलकाता व स्थानीय कलाकार इसके लिए जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें