profilePicture

बिदुपुर पुलिस के कारनामे से प्रशासनिक कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न

बिदुपुर : भले ही अपराधमुक्त शासन एवं स्वस्थ प्रशासन का दावा सभी पार्टियां कर लें, लेकिन बिदुपुर पुलिस का कारनामा कुछ और है. अपराधियों को पकड़ कर पुलिस द्वारा पैसा लेकर छोड़ देने की चर्चा आम है. इधर, जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अपराधियों की घर- पकड़ कर रही है.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 4:46 AM

बिदुपुर : भले ही अपराधमुक्त शासन एवं स्वस्थ प्रशासन का दावा सभी पार्टियां कर लें, लेकिन बिदुपुर पुलिस का कारनामा कुछ और है. अपराधियों को पकड़ कर पुलिस द्वारा पैसा लेकर छोड़ देने की चर्चा आम है. इधर, जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए अपराधियों की घर- पकड़ कर रही है.

अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए मुहिम चला रही है.मधुरापुर घाट से 55 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन लोगों का कहना है कि उक्त कारोबारी को पैसा लेकर पुलिस छोड़ दिया. इधर, गत रविवार को गर्दनिया चौक बिदुपुर से एक झोंपड़ी से 48 बोतल देशी शराब के साथ पठानटोली गांव के मो इजराईल को गिरफ्तार किया. इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

वहीं लगभग 15 दिन पूर्व मधुरापुर कोल्ड स्टोर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन इस संबंध में अवर निरीक्षक दीपक कुमार दीप के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति की गयी.

Next Article

Exit mobile version