हाजीपुर/राजसपाकर : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर गाजीपुर चौक के निकट एक अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु पीएमसीएच ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्राप्त सूचनानुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के अलीपुर मंझी गांव निवासी एवं जाफरपट्टी पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार के 21 वर्षीय पुत्र केशव रंजन बाइक से हाजीपुर आ रहे थे
कि गाजीपुर चौक के निकट एक अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से स्थिति गंभीर रहने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद सदर अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थानीय कोनहारा घाट में अंतिम क्रिया संपन्न हुई.