पुलिस के संरक्षण में चल रही अवैध बालू मंडी

लालगंज सदर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के करताहां थाना अंतर्गत चांदी, धनकी एवं घटारों और लालगंज थाना अंतर्गत नामिडीह, रेपुरा, महाराणा प्रताप चौक, लालगंज बाइपास एवं बेदौली चौक इन दिनों अवैध बालू माफियाओं का गढ़ बन गया है. बालू माफियाओं द्वारा हाजीपुर-लालगंज एनएच का अतिक्रमण कर लिया गया है. दिन दहाड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 3:54 AM

लालगंज सदर : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के करताहां थाना अंतर्गत चांदी, धनकी एवं घटारों और लालगंज थाना अंतर्गत नामिडीह, रेपुरा, महाराणा प्रताप चौक, लालगंज बाइपास एवं बेदौली चौक इन दिनों अवैध बालू माफियाओं का गढ़ बन गया है.

बालू माफियाओं द्वारा हाजीपुर-लालगंज एनएच का अतिक्रमण कर लिया गया है. दिन दहाड़े सड़क के किनारे छोटे ट्रकों से 10 व 14 चक्के वाले ट्रकों पर बालू को लोड किये जाने से जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे लोग त्रस्त हैं. ट्रकों पर बालू लोड करने के दौरान पक्की सड़क पर बालू गिरने से वहां से गुजरने वाले छोटे चक्के के वाहन खास कर साइकिल एवं मोटर साइकिल का चक्का फिसलने से बराबर हादसे हो रहे हैं. सड़क के किनारे बालू के पहाड़ खड़े कर दिये गये हैं.
देर रात में तो बालू मंडियों के समीप ट्रकों का जमावड़ा इस कदर लगता है कि चार चक्का तो क्या बाइक चालक को आगे निकलना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय ग्रामीण संजय कुमार, चंदन श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, नीतेश मिश्रा, अमृतांजय यादव आदि ने बताया कि उक्त अवैध बालू कारोबार दोनों थानों की पुलिस पदाधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है. विदित हो कि इस मार्ग से कई जिलों के दर्जनों वरीय पदाधिकारी एवं न्यायिक पदाधिकारियों का प्रतिदिन आना-जाना होता है, परंतु किसी का इस तरफ ध्यान नहीं जाता है या फिर सभी लापरवाही बस छोड़ देते हैं, जिससे बालू माफिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version