बिदुपुर. खजवत्ती गांव में गैंग रेप के आरोपितों को पकड़ने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने मुख्य मंत्री, विधायक सतीश कुमार और एसपी के पुतले फूंके. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पुतलों को फूंकने के बाद हुई सभा में जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि एक तरफ दिल्ली गैंग रेप में स्पीडी ट्रायल चला कर बिहार से आरोपितों को खोज कर पुलिस ले गयी. नगर के चर्चित हत्याकांड मोतीलाल कानन के बेटे के हत्याकांड को 24 घंटे में सुलझा लिया गया लेकिन जब एक गरीब की पुत्रियों की आबरू लूट ली गयी, मगर पदाधिकारी अभी तक सो रहे हैं. उनकी नींद को तोड़ने के लिए अभाकिम अब जग गया है. वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की शिथिलता से यह स्पष्ट होता है कि सरकार गरीब विरोधी है. साथ ही उन्होंने राघोपुर के विधायक सतीश कुमार पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. सभा के अंत में 30 अक्तूबर को भाकपा माले द्वारा पटना में होने वाली खबरदार रैली में हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील की. इस मौके पर भाकपा माले सचिव योगेंद्र राय, जिलाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, सुबोध रजक, विरेंद्र रजक, गुलाबचंद सिंह, देवेंद्र चौधरी, राजगीर राय समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
अभाकिम ने पुतले फूंके
बिदुपुर. खजवत्ती गांव में गैंग रेप के आरोपितों को पकड़ने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने मुख्य मंत्री, विधायक सतीश कुमार और एसपी के पुतले फूंके. प्रखंड मुख्यालय परिसर में पुतलों को फूंकने के बाद हुई सभा में जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि एक तरफ दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement