19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच कैदी बेऊर जेल भेजे गये

हाजीपुर. मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में गुरुवार को अहले सुबह मंडल कारा में बंद पांच कुख्यात कैदियों को पटना के बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बेउर जेल भेजे गये कैदियों में कुख्यात राजू राय, पंकज ठाकुर, जुगनू ठाकुर, नित्यानंद राय तथा घनश्याम […]

हाजीपुर. मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में गुरुवार को अहले सुबह मंडल कारा में बंद पांच कुख्यात कैदियों को पटना के बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बेउर जेल भेजे गये कैदियों में कुख्यात राजू राय, पंकज ठाकुर, जुगनू ठाकुर, नित्यानंद राय तथा घनश्याम शर्मा शामिल हैं. यह जानकारी प्रभारी जेल अधीक्षक अभिराम त्रिवेदी ने दी. उन्होंने कहा कि जेल आइजी के निर्देश पर पांचों कुख्यात कैदियों को बेउर जेल में शिफ्ट किया गया है. जिला प्रशासन ने भी जेल में विधि व्यवस्था को सुचारु रूप से चलने के लिए जेल में बंद कुछ कुख्यात कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का जेल आइजी से अनुरोध किया था. जिला प्रशासन के अनुरोध एवं जेल आइजी आनंद किशोर द्वारा प्रारंभिक स्तर पर जांच करने के बाद संभवत: यह कार्रवाई की गयी. घायल अनिल शर्मा ने भी पुलिस को दिये गये बयान में बेउर जेल में शिफ्ट किये गये पांच से चार कैदियों पर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया था. अनिल शर्मा द्वारा एफआइआर के कुख्यात राजू राय का नाम नहीं लिया गया था लेकिन प्रारंभिक जांच के दौरान इस पूरे प्रकरण में प्रशासन राजू राय की भूमिका को छोटी नहीं आंक रहा है. बता दें कि पंकज ठाकुर एवं राजू राय दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं. कुछ महीने पहले राजू राय को त्रिमूर्ति चौक स्थित टेंपो स्टैंड में गोली मार दी गयी थी, लेकिन वह बच निकला. इस मामले में पंकज ठाकुर एवं जुगनू ठाकुर का नाम आया था. इस घटना के जवाब में कुछ ही दिनों बाद नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के समीप जुगनू ठाकुर पर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयी थीं. हालांकि इस घटना में जुगनू बच निकला. एक- दूसरे पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों जेल में बंद हैं. दोनों के ग्रुपों में जेल के अंदर भी अक्सर झड़प होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें