दो बिहारी पड़ रहे सब पर भारी : मीसा भारती

सहदेई बुजुर्ग/पातेपुर/डभैच तिसिऔता : गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में राजद नेत्री डाॅ मीसा भारती ने जम कर एनडीए गंठबंधन पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री कहा श्रीमती भारती ने कहा कि यहां किसानों का जीवन बदहाल हो गया है, जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 4:14 AM

सहदेई बुजुर्ग/पातेपुर/डभैच तिसिऔता : गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में राजद नेत्री डाॅ मीसा भारती ने जम कर एनडीए गंठबंधन पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री कहा

श्रीमती भारती ने कहा कि यहां किसानों का जीवन बदहाल हो गया है, जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं उनके जीवन चिंता से बीत रहा है और दाल की महंगाई आसमान छू रही है. भ्रष्टाचार से उनको कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ मोदी जी हमेशा विदेश की सैर करने में मशगूल रहते हैं.

आज तक जो उन्होंने जन-धन योजना का खाता बैंक में गरीबों का खुलवाया, उसमें 15 लाख के बदले 15 सौ रुपये भी नहीं दे पाये. श्रीमती भारती ने कहा कि बिहार का विकास बिहारी ही करेगा.उन्होंने कहा कि दो बिहारी सब पे भारी पड़ रहे हैं. अगली सरकार भी महागंठबंधन की ही बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. सभा की अध्यक्षता जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय ने की. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मणि भूषण सिंह, राजद अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह,

जदयू के पूर्व अध्यक्ष एवं राजद नेता मदन राय, प्रेम कुमार राय, सुरेश कुमार सुमन, युवा राजद अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार राय तथा पातेपुर की सभा में सांसद अश्वमेघ देवी, सीता राम राय, राजद अध्यक्ष मो. इस्लाम, जदयू अध्यक्ष सिंघेश्वर सिंह, जिला पार्षद मनीष यादव, पंचायत समिति सदस्य आशिफ एकबाल उर्फ अनुठे, सुरेश चंद्र राय, अशरफी सिंह कुशवाहा, रामनाथ पटेल, धर्मशीला देवी आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version