हाजीपुर. डेढ़ महीने से घर में कैद एक महिला को गंगा ब्रिज पुलिस ने ताला तोड़ कर बाहर निकाला. महिला की गोद में एक दुधमुंहा बच्च भी था. मिली जानकारी के अनुसार मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव का है, जहां अनिता देवी नामक एक महिला को उसके पति ने पिछले डेढ़ माह से घर में नजर बंद कर रखा था. महिला के भाई को जब इसकी सूचना मिली तो वह कोलकाता से सीधे गंगाब्रिज थाने पहुंचा और पुलिस के साथ अनिता की ससुराल पहुंचा. घर पर कोई नहीं मिला. लेकिन ताला लटका हुआ था और अनिता अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ उस घर में कैद थी. पुलिस के जवानों ने घर का ताला जब तोड़ा तो भौचक रह गये. महिला बुखार से तप रही थी अनिता देवी बाहर आते ही फूट-फू ट कर रोने लगी एवं पुलिस को पति की हैवानियत की दास्तां सुनायी. कोलकाता से अपनी बहन को उसके पति के चंगुल से छुड़ाने आये अनिता के भाई ने बताया कि अनिता की शादी सहदुल्लाहपुर निवासी मंटू साह के साथ वर्ष 2006 में हुई थी. पति को वह पसंद नहीं थी इसलिए उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन दूसरी पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी. इसके बाद मंजू साह ने तीसरी शादी की. तीसरी बीवी ने भी मंटू का साथ नहीं दिया और वह भी उसे छोड़ कर चली गयी. इस बीच अनिता अपने परिवार की सेवा करती रही. इन दोनों शादियों के असफल होने के बाद मंटू साह ने अनिता पर जुल्म की बरसात कर दी. और दुधमुंहे बच्चे के साथ उसे घर में कैद कर दिया. अनिता ने बताया कि किसी तरह पड़ोसियों की बदौलत यह जानकारी उसने अपने भाई को दी. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ. अनिता ने बताया कि उसके पति मोटरसाइकिल चोरी एवं अपहरण के एक मामले में जेल की हवा खा चुके हैं.घटना की पुष्टि करते हुए गंगाब्रिज थानाध्यक्ष राजेश ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.
कैद महिला को पुलिस ने छुड़ाया
हाजीपुर. डेढ़ महीने से घर में कैद एक महिला को गंगा ब्रिज पुलिस ने ताला तोड़ कर बाहर निकाला. महिला की गोद में एक दुधमुंहा बच्च भी था. मिली जानकारी के अनुसार मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव का है, जहां अनिता देवी नामक एक महिला को उसके पति ने पिछले डेढ़ माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement