भाइयों के साथ मिल कर पत्नी ने ही लूटा
हाजीपुर. वैशाली थाने के अरघौली गांव में एक पत्नी ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिल कर अपने पति का ही एक लाख 76 हजार रुपया लूट लिया और मारपीट कर घायल कर सभी भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में सुरेश राय ने एक मामला दर्ज करा कर कहा है कि वह […]
हाजीपुर. वैशाली थाने के अरघौली गांव में एक पत्नी ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिल कर अपने पति का ही एक लाख 76 हजार रुपया लूट लिया और मारपीट कर घायल कर सभी भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में सुरेश राय ने एक मामला दर्ज करा कर कहा है कि वह कोलकाता में टैक्सी चलाता है, जहां पर काफी कर्ज होने पर वह घर आ गया और कर्ज को चुकाने के लिए अपनी जमीन बेच दी. जिसके बाद पैसे को घर में लाकर रख दिया तो उसकी पत्नी मिंटू देवी ने अपने चचरे भाइयों को बुला कर उसे शराब में नशा मिला कर पिला दिया. जब वह अर्ध बेहोशी की हालत में आ गया तो बक्सा की चाबी सभी छीनने लगे. जब इसके बाद भी वे सफल नहीं हुए तो मारपीट कर घायल कर दिया और चाबी छीन ली और पैसा लेकर फरार हो गये. इस मामले में मिंटू देवी, वकील राय, रंजीत राय को आरोपित किया गया है.