हाजीपुर : आधी आबादी ने बढ़-चढ़ कर किया मतदान

हाजीपुर कार्यालय : लोकतंत्र की जननी वैशाली की आठ विधानसभा सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ. चौखट लांघ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी वोट देकर अपनी जवाबदेही दिखायी. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. कलेक्ट्रेट परिसर के बूथ नं 77 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 4:56 AM
हाजीपुर कार्यालय : लोकतंत्र की जननी वैशाली की आठ विधानसभा सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ. चौखट लांघ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी वोट देकर अपनी जवाबदेही दिखायी. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं.
कलेक्ट्रेट परिसर के बूथ नं 77 और लोमा गांव के बूथ संख्या 251 पर इवीएम की खराबी से घंटे भर देरी से मतदान शुरू हुआ. 50 मतदान केंद्रों पर इवीएम की गड़बड़ी से मतदान प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई. बूथ नं 176 पर मतदाताओं ने डराने की शिकायत की.
महुआ के फुलवरिया में इवीएम खराब होने से मतदान करीब एक घंटे देर से शुरू हुआ. राघोपुर के बिदुपुर व चेचर बूथ पर राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव व वोटरों के बीच नोक-झोंक की खबर है. एक प्रत्याशी के चुनाव में बैठ जाने की झूठी अफवाह को लेकर पानापुर, धर्मपुर, नीरमपुर, दहियापुर व पहाड़पुर में हंगामे का माहौल रहा.
चुनाव के दौरान सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. चुनाव की निगरानी में ड्रोन और राघोपुर दियारे में एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी. लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के चुनाव क्षेत्रों क्रमश: राघोपुर व महुआ में सुरक्षा बल काफी मुस्तैद दिखे. यहां वोटरों में अपनी बारी को लेकर उत्सुकता देखी गयी.
राम विलास पासवान का गढ़ माने जाने वाले इलाके में कमजोर वर्ग के मतदाता पोलिंग बूथों पर उत्सुकता से अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. हाजीपुर व वैशाली में वोट अपेक्षाकृत कम पड़े.

Next Article

Exit mobile version