दीपावली व छठ पर्व को लेकर घरौंदा-चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गये थे
एक महिला सहित आठ बच्चे घायल
चार की हालत गंभीर
शहर के हेला बाजार मुहल्ले में हुई घटना
मृतकों व घायलों में शामिल सभी दलित वर्ग के
हाजीपुर. शहर के हेला बाजार मुहल्ले में रविवार को मिट्टी का एक टीला धंसने के कारण उसमें दब कर एक महिला समेत आठ बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में एक महिला सहित आठ बच्चे घायल हैं. घायलों में चार बच्चों को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा भेजा गया है, जबकि चार का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. यह हादसा सबेरे साढ़े नौ बजे हुआ. सभी दीपावली और छठ पर्वो को लेकर घरौंदा और चूल्हा बनाने के इरादे से मिट्टी लाने के लिए वहां गये थे. मिट्टी खोदने के दौरान एक बड़ा टीला गिर पड़ा और उसमें सभी दब गये. आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह एक महिला सहित आठ बच्चों को जीवित निकाला गया, जबकि दम घुटने से आठ की मौत हो चुकी थी. घायलों और शवों को निकालने के लिए आनन-फानन में जेसीबी मशीन और छोटी क्रेन को लगाया गया. लोगों का कहना था कि उसके नीचे और बच्चों के दबे होने की आशंका है, लेकिन पूरी खुदाई के बावजूद उसमें से कोई नहीं निकल सका. आसपास के लोगों ने ही कुदाल और अन्य सामान की सहायता से बच्चों को बाहर निकाला. इस घटना में मरनेवाले और घायल सभी दलित वर्ग के बच्चे हैं. इस बीच डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसडीपीओ पंकज रावत और नगर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने घटनास्थल और अस्पताल में जाकर मृत और घायल बच्चों को देखा. इस दौरान डीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रु पये मुआवजा और घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराने की घोषणा की है. वहीं, रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से डीएम के निर्देश पर राकेश रंजन ने सभी मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई हजार रुपये दिये. जिला प्रशासन की ओर से भी सभी मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये उपलब्ध कराये गये. घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज पीएमसीएच में हो रहा है.
मृतकों की सूची
1. पाली- 3 वर्ष – पिता संजय पासवान
2. सन्नी -5 वर्ष – पिता कृष्ण देव पासवान
3. सुनील -5 वर्ष – पिता स्व. शंभु पासवान
4. आंचल-4 वर्ष- पिता सोहन पासवान
5. सन्नी -10 वर्ष- पिता अल्हा पासवान
6. पवन – 15 वर्ष- पिता चीना पासवान
7. प्रीति -15 वर्ष – पिता कैलाश पासवान
8. मीरचंद देवी- 35 वर्ष – पति शंकर पासवान