शांतिपूर्ण वातावरण में डाले वोट

राजापाकर : राजपाकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. किसी भी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के पहले ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी, जो कमोबेश अंतिम समय तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:53 AM

राजापाकर : राजपाकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. किसी भी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के पहले ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी, जो कमोबेश अंतिम समय तक लगी रही.

लोकतंत्र की जननी वैशाली की महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा उत्साह के साथ मतदान किया. सुबह मतदान प्रारंभ होने के पूर्व कतार में खड़े मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी, जो इस बात की गवाही दे रही थी कि महिलाएं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति कितनी जागरूक हैं. राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-41, 42, 43, सहित क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया.

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के देसरी प्रखंड क्षेत्र में कुल 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान मतदान केंद्र संख्या 125 पर हुआ, जबकि सबसे कम 39 प्रतिशत मतदान मतदान केंद्र संख्या- 120 पर हुआ. मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं देखा गया और मतदान केंद्रों पर नये मतदाताओं एवं महिलाओं को छोड़ कर सामान्य मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं था.

Next Article

Exit mobile version