वोटरों ने निभायी जवाबदेही, डाला मत
महनार : महनार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे 24 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद, कौन जीतेगा, इस बात की चर्चा हर चौक-चौराहों आदि जगहों पर लोगों द्वारा जोरों पर जारी है. मतदान के दिन तीनों गंठबंधन एवं कुछ प्रत्याशी को छोड़ शेष उम्मीदवारों को मतदाता ढ़ूंढ़ते रहे, किंतु वे नजर नहीं आये. […]
महनार : महनार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे 24 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद, कौन जीतेगा, इस बात की चर्चा हर चौक-चौराहों आदि जगहों पर लोगों द्वारा जोरों पर जारी है. मतदान के दिन तीनों गंठबंधन एवं कुछ प्रत्याशी को छोड़ शेष उम्मीदवारों को मतदाता ढ़ूंढ़ते रहे, किंतु वे नजर नहीं आये. लोगों के बीच चर्चा है कि इस बार हर काेई चाहे किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्षधर हो. सबों ने विकास के मुद्दे के नाम पर ही वोट किया है.
महनार स्टेशन रोड निवासी अनिल साह के 106 वर्षीय पिता सोनेलाल साह एवं उनकी 95 वर्षीया माता सुशीला देवी ने रजिस्ट्री कार्यालय स्थित बूथ नंबर 215 पर वोट डालने के दौरान बताया कि इस तरह की शांति व्यवस्था उन्होंने पूर्व में नहीं देखी. उनका कहना था कि पूर्व में मतदाता वोट डालने आते थे. बूथों पर तो उनको भय रहता था कि किसी अनहोनी घटना घटने का.
वहीं चमरहरा मध्य विद्यालय बूथ पर दर्जनों युवाओं ने उत्साहित होकर बताया कि उन्होंने अपने सुनहले भविष्य को देखते हुए उनके हित का ध्यान रखने वाली पार्टी को वोट किया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह वाहन एवं लोगों की जांच करने के लिए पुलिस को मुस्तैद किया गया था. कोई भी मार्ग एवं चौक-चौराहा ऐसा नहीं था, जहां पुलिस की निगरानी न हो.