हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला नगर थानांतर्गत के कोनहरा घाट के समीप आज मिट्टी खोदने के दौरान में अचानक उसके एक टीले के ढह जान से सात पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए.
पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर मरने वालों में सन्नी कुमार (5), रुपाली कुमारी (6), अंचली कुमारी (7), प्रीति कुमारी (15), कुमार (16), समीर कुमार (16) तथा निसन देवी (26) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से छह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
चौधरी ने बताया कि हेला बाजार निवासी ये सभी गोवर्धन पूजा के लिए घरौंदा बनाने और छठ पूजा के लिये मिट्टी का चुल्हा बनाने के लिये मिट्टी खोद रहे थे तभी अचानक टीला ढह गया जिसके नीचे वे दब गए.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर डेढ–डेढ लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.