नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब से शिक्षकों में आक्रोश

हाजीपुर : सरकार के निर्देश के बावजूद नियोजित शिक्षकों को चार माह से बकाया वेतन का भुगतान दुर्गापूजा में भी नहीं होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अब जब महापर्व छठ और दीवाली में कुछ ही दिन शेष हैं, तब भी वेतन भुगतान की आस में शिक्षकों को आक्रोश उबल रहा है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 4:26 AM

हाजीपुर : सरकार के निर्देश के बावजूद नियोजित शिक्षकों को चार माह से बकाया वेतन का भुगतान दुर्गापूजा में भी नहीं होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है. अब जब महापर्व छठ और दीवाली में कुछ ही दिन शेष हैं, तब भी वेतन भुगतान की आस में शिक्षकों को आक्रोश उबल रहा है, जो कभी भी धरातल पर सामने आ सकता है.

शिक्षक संगठनों का आरोप है कि प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण शिक्षकों के वेतन सत्यापन का कार्य नहीं हो पा रहा है, इसलिए वेतन निर्धारण का कार्य लंबित है, जबकि सरकार ने दुर्गापूजा के पूर्व वेतन भुगतान का आदेश दिया था.

प्राथमिक अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन: प्राथमिक अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन देकर दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान की मांग की है. संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि संघ ने इसके पूर्व जिला पदाधिकारी से मिल वेतन भुगतान की मांग की थी,
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के अलावा महासचिव शिव पूजन कुमार, सचिव रवि भूषण, गौरव कुमार नीरज,संजय सिंह, विजय कृष्ण आदि शामिल थे.
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जताया आक्रोश: महासंघ गोप गुट से संबद्ध बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत की अध्यक्षता एवं सचिव पंकज कुशवाहा के संचालन में संपन्न संघ की बैठक में नियोजित शिक्षकों के
वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रखंड शिक्षा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य लंबित हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुई है. संघ ने शीघ्र ही जिला पदाधिकारी से मिल कर वार्ता करने का निर्णय लिया और कहा कि दीवाली की पूर्व संध्या पर संघ जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन करेगा. बैठक में उमेश कुमार, राणा अभय सिंह, योगेंद्र राय, आशा कुमारी, विनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version