दीपावली के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से शुरू

हाजीपुर : पर्वों का पूंज दीपावली के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. अवासीय परिसर और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन में लोग जुट गये हैं. दीपावली में प्रयुक्त होने वाले सामान की स्थायी और अस्थायी दुकानों को सजाया जा रहा है. भगवान गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा एवं छोटी मूर्तियां, बरतन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 2:35 AM

हाजीपुर : पर्वों का पूंज दीपावली के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. अवासीय परिसर और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन में लोग जुट गये हैं. दीपावली में प्रयुक्त होने वाले सामान की स्थायी और अस्थायी दुकानों को सजाया जा रहा है. भगवान गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा एवं छोटी मूर्तियां, बरतन, उपहार, मिठाई, कपड़ों और वाहन दुकानों को सजाया जा रहा है. खरीद-बिक्री की तैयारी हो रही है. उत्साह और उमंग बनी हुई है.

प्रतिमा, मूर्ति और दीपक निर्माण जोरों पर : दीपावली को लेकर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा एवं छोटी मूर्तियों के अलावा मिट्टी के खिलौने और दीपक का निर्माण किया जा रहा है. इसकी तैयारी मूर्तिकार एक महीना पहले से ही कर रहे हैं. निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि कुछ व्यवसायी छोटी मूर्तियां और खिलौने बनारस पटना, कोलकता आदि जगहों से भी मंगवाते हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर भी इसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है.
सार्वजनिक पूजा स्थलों के लिए माता लक्ष्मी और काली की प्रतिमा का भी निर्माण किया गया है. मूर्तिकार लड्डू पंडित बताते हैं कि लक्ष्मी- गणेश की छोटी प्रतिमा 20 रुपये से 15 रुपये तक एवं बड़ी प्रतिमा 15 सौ से 5 हजार तक की है. उन्होंने कहा कि महंगाई ने इस व्यवसाय पर भी असर डाला है. इसके बावजूद पारंपरिक रूप से मिट्टी के खिलौने और दीपक का महत्व बरकरार है. अब बदलते समय के साथ इसमें भी बदलाव आया है. लोगों को आकर्षित करने के नयी डिजायन में दीपक बनाये हैं, जिसकी मांग बढ़ रही है.
बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रभाव : बाजारों में चाइनिज इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रभाव दिखता है, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. आज भी लोग परंपरागत मिट्टी के दीप, खिलौने व मूर्तियों को पसंद करते हैं. हालांकि बाजार इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरा पड़ा है. बीच के वर्षों में मिट्टी से तैयार सामान की बिक्री काफी कम हो गयी थी. लेकिन बदलता समय फिर से लोगों को पारंपरिकता की ओर से ले आया है. इलेक्ट्रॉनिक सजावटी सामान का क्रेज बरकरार है, लेकिन दीपावली में मिट्टी की मूर्तियां ही पसंद करते हैं और यह पर्यावरण के हिसाब से ठीक भी है.
शॉपिंग फेस्टिवल की धूम : इन सब तैयारियों के बीच प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल धूम मचा रहा है. प्रभात खबर से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं और उपहारों की बारिश में हाथ धो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version